रायपुर | Yoga Day 2024: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी वर्गों के लोगों ने योगा किया पर सभी का दिल जीत लिया 10 वर्षीय अर्षबीर और 8 वर्षीय गुरूवीर ने, आपको बता दें ये दोनों बच्चे ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैंन गुरुचरण सिंह होरा के पोते है , आठ से दस साल की छोटी सी उम्र में अपने योग आसनों के जरिए जमकर चर्चों पर है नन्हे बालको ने अपने योग करने के अंदाज से पूरे रायपुर को हैरान कर दिया। वहीं उसके नायाब प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया और सभी ने खूब सराहना की।सोशल मीडिया पर भी दोनों बच्चों के विभिन्न आसनों पर किए जा रहे वीडियो को भी लोग जमकर वायरल तो कर ही रहे है साथ ही अपने स्टेट्स पर भी लगा कर योग दिवस की शुभकामनाए दे रहे है, जैसे ही दादा होरा जी ने सोशल मिडिया में योग आसन करते हुए अपने पोतो अर्षबीर और गुरूवीर का वीडियो अपलोड किया। लोग देखते रह गए. अर्षबीर और गुरवीर ने दिखा दिया है कि व्यक्ति के अंदर यदि कुछ करने का जज्बा हो तो उसकी उम्र ज्यादा मायने नहीं रखती। इतनी छोटी सी उम्र के किसी बच्चे ने ऐसा कमाल नहीं किया है।
कहते हैं लगन हो तो आसमां को भी छूना मुश्किल नहीं है, कुछ ऐसे ही हैं रायपुर के अर्षबीर और गुरूवीर ने कर दिखाया। योग आसन को लोग देखते रह गए, अपने दादा दादी और माता पिता की सानिध्य में योग के ऐसे गुर सीखे कि आज पूरे रायपुर के फलक पर उनका नाम छाया है, दादा होरा जी ने बतलाया योग उनके नियमित्त दिनचर्या का हिस्सा है दोनों बच्चे रोज़ उनके साथ ही योग करते है. साथ ही अर्षबीर और गुरूवीर को टी॰वी॰ पर योगा करते हए देखना बेहद पसंद है. और इस दौरान वह भी योग का अभ्यास करते है. जिसकी वजह से वो कठिन से कठिन आसन भी असानी से कर लेते है. दोनों बच्चों का लगन देखकर माता- पिता सहित पूरे रायपुरवासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं ।
योग की प्राचीन परंपरा हम सभी को स्वस्थ जीवन पद्धति से जोड़ती है:- गुरुचरण सिंह होरा
गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि यह देखकर प्रसन्नता होती है कि जिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है, वह उद्देश्य आज सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि योग का प्रचार और प्रसार आज पूरी दुनिया में हो रहा है। भारत में भी इसे लेकर अद्भुत जागरूकता आई है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जो उत्साह आज यहां पर नजर आ रहा है, वैसा ही उत्साह प्रदेश के सभी जिले, ब्लाक और गांवों में भी है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ को 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया था, जिसके परिणामस्वरूप ही पूरे विश्व में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
ग्रैंड ग्रुप के चेयरमेन गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि योग का अर्थ होता है जोड़ना। योग की प्राचीन परंपरा हम सभी को स्वस्थ जीवन पद्धति से जोड़ती है। योग हमारे मन और मस्तिष्क को आपस में जोड़ता है। योग की प्रक्रिया हमें आध्यात्म और उच्च जीवन मूल्यों से भी जोड़ती है। उन्होंने कहा कि लोग स्व-स्फूर्त योग करने के लिए अपने दिनचर्या में योग को शामिल करे श्रीहोरा ने कहा कि व्यक्ति से ही समाज का निर्माण होता है। योग केवल स्वस्थ जीवन के लिए ही नहीं, बल्कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए भी जरूरी है। आज पूरी दुनिया योग के महत्व को समझ रहा है और अपना भी रहा है।