नागेश तिवारी,गरियाबंद । जय मां घटारानी युवा रेडियो लिस्नर्स क्लब फुलझर गरियाबंद अध्यक्ष – योगेश्वर साहु ने बताया आकाशवाणी समाचार की विश्वसनीयता बरकरार है।एक मीडिया सर्वे में समाने आया आकाशवाणी दिल्ली से विभिन्न बोली भाषाओं में बोलेटाइम मुख्य समाचार प्रादेशिक समाचारों का प्रसारण श्रोताओं तक पहुंचाया जाता है एक सर्वे में आकाशवाणी समाचार को विश्वशनीयता समाचार माना गया है।
रेडियो का इतिहास बहुत ही पुराना है आकाशवाणी से ही प्रथम बार खेलो और समाचारो का प्रसारण शुरू हुआ श्रोतागण समाचार सुनने के लिए रेडियो जरूर आन करते हैं।रेडियो से सुचना शिक्षा मनोरंजन कविता कहानी वार्ता लोक गीत सुमम संगीत नाटक फिल्म संगीत समाचार और खेलों का सीधा प्रसारण किया जाता है।रेडियो संचार का शसक्त माध्यम है आज आकाशवाणी का प्रसारण नये रूप में श्रोतागण स्वीकार कर रहे हैं आकाशवाणी समाचार मोबाइल एप्लीकेशन, डी टी एच, ए एम , एफ एम पर उपलब्ध है।जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम दे रहे हैं रेडियो की लोकप्रियता बढ़ी हैं।लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए महात्मा गांधी, इन्दिरा गांधी ने रेडियो को ही अपना माध्यम चुना आज भी आकाशवाणी की पहुंच 95 प्रतिशत आबादी तक हैं।आकाशवाणी समाचार हिंदी भाषा को देश विदेश के लोगो तक समाचार के माध्यम से पहुंचा रहे हैं।
श्रोताओं ने आकाशवाणी समाचार के लोकप्रियता के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किए
आकाशवाणी समाचार की विश्वसनीयता देश विदेश में बरकरार है जय मां घटारानी युवा रेडियो लिस्नर्स क्लब फुलझर जिला गरियाबंद अध्यक्ष -योगेश्वर साहु, प्रदेश अध्यक्ष -मोहन लाल देवांगन रायपुर ,गौकरण मानिकपुरी, हरिश्चंद्र ताराक, बाबुलाल साहु, दीलीप कुमार ध्रुव, राजकुमार यादव, ईश्वर ताराक, गोपाल साहु, गोवर्धन यादव, रेखराम ध्रुव,महेंन्द्र गंधर्व हेंमत साहु,योगेश साहु,प्रदीप कुमार यदू,टीकम साहु,जानु साहु, राम अवतार यादव, कमलेश साहु, खेमराज साहु, आदि श्रोताओं ने आकाशवाणी समाचार के लोकप्रियता के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किए हैं।