CM विष्णुदेव साय आज सुबह 11 बजे राजभवन पहुंच रहे है। मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा। राज्यपाल और साय के बीच करीब आधे घंटे की वन टू वन चर्चा होगी। इस दौरान कैबिनेट में रिक्त दो पदों की पूर्ति और शपथ समारोह पर भी चर्चा हो सकती है।
विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव 2024 में भी बृजमोहन अग्रवाल ने भी रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी. उन्होंने रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को काफी बड़े मार्जिन से हराया है. उन्होंने विकास उपाध्याय को 5 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है. बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवार को कुल 10 लाख 50 हजार 351 वोट मिले थे। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अनुरोध पर बृजमोहन अग्रवाल का मंत्री पद से इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. राजभवन सचिवालय द्वारा इस्तीफे को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है. बता दें कि सीएम साय के आग्रह पर राज्यपाल ने बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.