रायपुर । छत्तीसगढ़ में इन दोनों बादल छाए रहने और बारिश होने की वजह से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आज शनिवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। साथ ही कई जिलों में बारिश भी हो रही है। आने वाले पांच दिनों तक गरज चमक के साथ तेज अंधड़ और बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक तीव्र गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। कई जगहों पर तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि सुबह का चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बिहार और आसपास के क्षेत्र पर स्थित है। यह समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊपर स्थित है। सिस्टम बनने की वजह से प्रदेश में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। साथ ही कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।
इन क्षेत्रों में हुई बारिश
कुसमी-गिधौरी-महासमुंद-पंढ़रिया में 5 सेमी, पुसौर-रायपुर शहर-जांजगीर-लोरमी में 4 सेमी, सोनाखान-अहिवारा-देवभोग-बिलासपुर-नवागढ़ में 3 सेमी बारिश हुई। इन क्षेत्रों के साथ ही प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि भीषण गर्मी व लू के कारण बीते एक मार्च से 20 जून के बीच देशभर में 143 लोगों की मौत हुई है और लू के 41,789 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) को राज्यों से आंकड़े अभी प्राप्त हो रहे हैं, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।