रायगढ़ | Inflation News: लोकसभा चुनाव के समाप्त होने के साथ ही देश में महंगाई एक बार फिर से बढ़ने लगी है,खासकर खाद्य सामग्रियों के। दालों की कीमतों में पिछले दो सप्ताह के दौरान जबरदस्त उछाल आया है। आज के समय में दाल के दाम चिकन के बराबर हो गए हैं। कल तक 120 रुपए प्रतिकिलों की दर से बिकने वाली अरहर की दाल आज 180 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा,जिससे आम जनता काफी परेशान हो गई है।
देश में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही। प्रतिदिन किसी न किसी चीज के दाम बढ़ रहे हैं, जिससे आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है। देश में पिछले कुछ दिनों से दालों के दामों ने जबरदस्त छलांग लगाई है। कुछ दिन पहले 120 से 150 रुपए प्रतिकिलों की दर से बिकने वाला अरहर दाल आज 180 रुपए किलो की दर से बिक रहा है। स्थिती ये हो गई है,कि आज दाल के दाम चिकन के बराबर हो गए है। दुकानदारों ने बताया कि आवाक कम होने की स्थिती में दाल की कीमतों में उछाल आया है. उन्होंने कहा है,कि दाल की कीमत कम होगी,इसकी संभावना काफी कम है।
बढ़ती महंगाई को लेकर हमने आम जनता से बात की तब उन्होंने बताया,कि आज के दौर में सभी सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं। दाल की कीमतों में जिस तरह से उछाल आया है उससे उनका जीना दुश्वार हो गया है। एक तरह से दाल उनकी थाली से अब गायब होने लगी है। लोग चाहते हैं,कि महंगाई में कमी आई ताकी उन्हें कुछ तो राहत मिले।
गर्मी का मौसम लगभग समाप्ती की ओर है और महंगाई की ये स्थिती है। मॉनसून का आगाज हो गया है और बारिश भी शुरु हो गई है। ऐसी स्थिती में आने वाले समय में दाल की कीमत दोहरा शतक लगा दे तो,चौंकने वाली बात नहीं होगी।