इंदौर। MP BIG NEWS : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के पेपर लीक को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. एक ओर जहां देशभर में इन दिनों नीट और यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर लीक होने का मामला गरमाया हुआ है. वहीं इस बीच केंद्र सरकार ने एंटी पेपर लीक कानून भी लागू कर दिया है. इस बीच MPPSC का पेपर लीक होने की खबर सामने आई है। हालांकि, ये पेपर वाकई सही है या परीक्षार्थियों के साथ कोई फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, ये जांच का विषय है।
सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से यह पेपर मात्र ढाई हजार रुपए में मिल रहा है. आरोपियों का दावा है कि जो लीक हुआ पेपर बेचा जा रहा है वह 100 प्रतिशत सटीक है. इतना ही नहीं टेलीग्राम ग्रुप में एक मैसेज भी भेजा जा रहा है. जिसमें लिखा है क्यूआर कोड पर पेमेंट करते ही पेपर भेजा जाएगा. ये पेपर सही या कोई फर्जीवाड़ा है, ये सब जांच करना पीएससी का काम है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 23 जून रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है, लेकिन परीक्षा से पूर्व ही सोशल मीडिया पर MPPSC का पेपर वायरल है.
दरअसल, टेलीग्राम सोशल प्लेटफॉर्म पर एक ग्रुप बनाया गया है, जिसमें ग्रुप का नाम रखा गया है एमपीपीएससी पेपर लीक 2024. जहां छात्रों को एमपीपीएससी का पेपर उपलब्ध होने की बात कही जा रही है. रविवार को 110 पदों पर प्रारंभिक परीक्षा है, जिसमें 1.83 लाख अभ्यर्थी पेपर देंगे. जिसमें मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में 15 डिप्टी कलेक्टर, 22 डीएसपी, 10 पद वाणिज्यिक कर निरीक्षक और 7 पद अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त के हैं. साथ ही कुछ अन्य पद भी शामिल हैं. प्रश्न पत्र लीक होने की खबरों को लेकर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आरपंच भाई का कहना है कि इस तरह की जानकारी सामने जरूर आई है, पर अधिकृत नहीं है।