Bajrang Punia suspended: भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है, उन्हें फिर से नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने सस्पेंड कर दिया है। डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए निलंबित कर दिया है और नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
इन्हें भी पढ़ें : Bajrang Punia Suspended : भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया को UWW ने किया सस्पेंड, जानें क्या है वजह?
Bajrang Punia suspended: इसलिए हुए सस्पेंड
एशियन क्वालिफायर्स के नेशनल ट्रायल्स के दौरान नाडा ने बजरंग पूनिया से डोप टेस्ट का सैंपल देने के लिए कहा था। लेकिन इससे उन्होंने साफ इनकार कर दिया था। तब उन्होंने कहा था कि टेस्ट के लिए जो उन्हें किट भेजी गईं हैं वह एक्सपायर्ड किट भेजी गईं थीं। इसी वजह से उन्होंने सैंपल नहीं दिया था। इसी वजह से 5 मई को उन्हें सस्पेंड किया गया था, लेकिन कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था। पर इस बार नाडा ने उन्हें सस्पेंड भी किया है और 11 जुलाई तक नोटिस का जवाब देने को कहा है।
Bajrang Punia suspended: ओलंपिक में भारत के लिए जीत चुके ब्रॉन्ज मेडल
बजरंग पूनिया ने भारत के लिए ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। एशियन गेम्स में एक गोल्ड और कॉमनवेल्थ गेम्स में उनके नाम पर दो गोल्ड मौजूद हैं।