सैयद फ़ारूख अली/सुकमा। CG BREAKING : जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सफलता मिली है, नक्सलियों के द्वारा नकली नोट छापकर खपाने की फिराक की सूचना मिलने पर जिला बल, डीआरजी बस्तर फाईटर एवं 50 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम मैलासूर, कोराजगुड़ा, दंतेशपुरम व आस-पास के क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे, कि अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के द्वारा जंगल-झाड़ियों का सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे कि ग्राम कोराजगुड़ा के जंगल/पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों की गतिविधियों को देखकर जंगल/पहाड़ी का आड़ लेकर भागने में सफल हुए। तद्पश्चात घटना स्थल की सघन सर्चिंग करने पर अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये नकली नोट बनाने का उपकरण, कलर प्रिंटर मशीन, इन्वर्टर मशीन, कलर इंक एवं 50, 100, 200 व 500 रूपये के नकली नोट के सेम्पल तथा भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, मैग्जीन पोच, नक्सली काली वर्दी कपड़ा एवं भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद किया गया।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि वर्ष – 2022 में बड़े नक्सली कैडरों के द्वारा प्रत्येक एरिया कमेटी के एक-एक नक्सली सदस्य को नकली नोट छापने का प्रशिक्षण दिया गया है प्रशिक्षण पश्चात् अपने-अपने एरिया कमेटी में प्रशिक्षित नक्सली के द्वारा नकली नोट छापकर अंदरुनी क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजारों में खपाया जा रहा है, अपने-आप को आदिवासियों का हितैशी बताने वाले नक्सली नकली नोट छापकर उन्ही के साथ छल कपट कर रहे है। क्षेत्र के आदिवासियों द्वारा रात-दिन मेहनत मजदूरी कर बनाये गये सामान को नकली नोट से खरीद कर नक्सली अपनी काली करतूत का परिचय दे रहे है। इन नकली नोटो का परिचलन कर भारतीय अर्थ-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।नक्सलियों के डम्प से बरामद सामाग्रियों का विवरण इस तरह है,1.कलर प्रिंटर मशीन 1 नग,2.ब्लेक प्रिंटर मशीन 1 नग,3.इन्वर्टर मशीन 1 नग,4.50,100,200 एवं 500 रुपये के नकली नोट,5.भरमार बंदूक 2 नग,6.भरमार बंदूक बैरल 1 नग,7. प्रिंटर मशीन कॉटिज 4 नग,8.ईमेज किंग, जी.पी.एस. पाउडर (प्रिंटर मशीन) 118 नग,9. प्रिंटर ईंक 23 नग,10. प्रिंटर रोलर 09 नग,11.इलेक्ट्रिनीक क्लीनर 2 नग,12.मल्टीमीटर 1 नग,13.कैल्कुलेटर 01 नग
,14.वायरलेस सेट 06 नग।
15.वायरलेस सेट चार्जर 06 नग।16.वायरलेस सेट बैटरी 02 नग।17.वायरलेस सेट एंटीना 04 नग,18.वायरलेस सेट क्लीप 07 नग,19.चार्जर 05 नग। 20.बैटरी क्लीप 08 नग।
21.बैटरी चार्जर 01 नग।
22.कोर्डेक्स वायर गांठ लगा हुआ 16 नग।
23.सोल्डर मशीन छोटावाला 02 नग।24.स्टिक स्केल 1 नग।
25.मोबाईल चार्जर 01 नग।
26.सूखा डीसी बैटरी 01 नग।
27.मैग्जीन पोच 04 नग।
28.एंकलेट 01 नग।
29.पिट्ठू बैग 01 नग।
30.स्टेपलर पीन 03 डब्बा ।
31.नक्सली बैनर कपड़ा।
32.नक्सली काली वर्दी 02 जोड़ी।33.ढोलक 01 नग।
34.कम्बेट बैरल कैप 02 नग।
35.दवाईयां।
36.नक्सली दैनिक उपयोगी सामाग्री।