रोहित यादव, कोरबा। Chhattisgarh : इस साल गर्मी ने जिस प्रकार से तेवर दिखाए हैं उसका असर अब तक बना हुआ है। मौसम विभाग के द्वारा भले ही बारिश को लेकर पूर्वानुमान व्यक्त किया जा रहा है लेकिन बारिश का आता-पता नहीं है। इन सब के बीच कोरबा जिले के हरदी बाजार क्षेत्र अंतर्गत टिकरीपाड़ा में ग्रामीण आबादी पानी को लेकर काफी परेशान है। स्थिति इस प्रकार की है कि लोगों को अपनी जरूरत पूरा करने के लिए गांव के तालाब का सहारा लेना पड़ रहा है जिससे कई प्रकार के खतरे भी बने हुए हैं।
इन्हें भी पढ़ें : Viral Video: एक लड़के को दो लड़किया कर रही थी डेट, सच जानने पर आधे कपड़ों में भिड़ गई लड़कियां, देखें वीडियो
कोरबा जिले के पाली विकासखंड क्षेत्र में आने वाली मुड़ापार पंचायत से जुड़े हुए टिकरीपाड़ा मैं पानी की समस्या जून के अंतिम दिनों में और अधिक गहराते जा रही हैं। फरवरी के बाद से ही यहां पर पानी का संकट खड़ा हो गया था। और तब से ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत को अवगत कराने का काम शुरू किया गया। समय के साथ जरूरी कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई। यहां के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जहां से पानी प्राप्त हो रहा था वह सभी जल स्रोत खुद मुश्किल में है। हैंड पंप ने हाथ खड़े कर दिए हैं वही दूसरे विकल्पों का भी कोई सहारा नहीं रहा।
गांव में एक स्थान पर तालाब मौजूद है जहां पर अपनी जरूरत पूरा करने के लिए महिलाएं लगातार उपस्थित हो रही हैं। लोगों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि ग्राम पंचायत के द्वारा पानी से जुड़ी हुई समस्या का समाधान करने के लिए कोई विकल्प नहीं अपनाया गया।
पानी से जुड़ी हुई समस्या ने ग्रामीणों को बेहद नाराज कर रखा है उन्होंने इस मसले को लेकर पंचायत के सरपंच के घर का घेराव किया। ग्रामीण होने समस्या के बारे में अधिकारियों तक भी बात पहुंचाई है। लोगों को लगता है कि अगर किसी भी स्तर से समस्या हल नहीं होती है तो फिर उनके सामने इंद्रदेव का ही सहारा अंतिम विकल्प होगा।