भोपाल। MP NEWS : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिवनी के मामले पर गंभीरता दिखाते हुए कार्यवाही की बात कही है। गोवंश मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पूरी तरीके से गंभीर है.. मप्र में गोवध अधिनियम लागू हैं. राज्य स्तर से भी मॉनिटरिंग की जा रही हैं और सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि गोवध अधिनियम का कड़ाई से पालन किया जाए और जो भी इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सिवनी मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि.. क्योंकि वह बॉर्डर वाला जिला है और वहां इस तरह की घटना सामने आई है। लेकिन, सरकार ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एडीजी लेवल का दल वहां भेजा है। वह जो भी रिपोर्ट देंगे… उसके आधार पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिनियम अंतर्गत एक माह में साढ़े पांच सौ ज्यादा प्रकरण दर्ज किये गए है, सात हजार से ज्यादा गौमाताओं को बचाया गया। सेकड़ों लोगों के विरुद्ध कार्यवाही हुई हैं। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
देखें वीडियो