भोपाल। Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। राजधानी भोपाल और इंदौर समेत 26 जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। कल रात भोपाल में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई थी।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में आंधी-बारिश के तीन सिस्टम- वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन एक्टिव हैं। इस वजह से कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं गरज-चमक और तेज आंधी चल रही है। अगले तीन-चार दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम एक्टिव
25-26 जून को बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते अधिकतर जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश के 26 जिलों में मानसून पहुंच चुका है और यह लगातार आगे बढ़ रहा है।