IND vs AUS T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में आज (24 जून) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी. टीम इंडिया अपने सुपर-8 के दोनों मुकाबले जीत चुकी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs USA T20 World Cup 2024 Live : अर्शदीप सिंह ने USA के बल्लेबाजों को किया ढेर, भारत को 111 रनों का लक्ष्य
कई दिग्गज और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि संजू को मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे की जगह खिलाना चाहिए. हालांकि दुबे अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में शिवम ने अच्छी पारी खेलते हुए 34 रन बनाए थे. ऐसे में रोहित शर्मा शायद प्लेइंग इलेवन में बदलाव न करें और संजू सैमसन को अभी टी20 विश्व कप का पहला मैच खेलने के लिए और इंतज़ार करना पड़े.
रोहित शर्मा ने सुपर-8 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया था. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.