India Vs Australia T20 World Cup:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार(monday ) यानि आज सुपर-8 का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। ग्रॉस आइलेट के डैरन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। भारतीय टीम इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखने को उतरेगी
read more: SPORTS NEWS : अंडर-17 बालक बालिकाओं के टेनिस टूर्नामेंट में विहार और मनस्वी ने जीता फाइनल
बता दे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम(india team ) में कोई बदलाव नहीं है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव के साथ उतरी है. एश्टन एगर की जगह मिचेल स्टार्क को शामिल किया है।
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम(national stadium ) में खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर दोनों टीमों को एक एक अंक बांट दिया जाएगा. भारतीय टीम 3 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 अंक लेकर दूसरे नंबर पर रहेगी. इसके बाद उसे अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच पर नजर रखनी होगी. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया चाहेगा की बांग्लादेश अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान को हरा दे. इस स्थिति में अफगानिस्तान के 2 और बांग्लादेश के दो ही अंक होंग और ऑस्ट्रेलिया 3 अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.