रविन्द्र विदानी, महासमुंद। Mahasamund: महासमुंद जिले में बीते 16 जून को मौहारी भांठा निवासी बालक का अपहरणकर्ता को सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे का आदी है। उसने 11 साल के मासूम को घुमाने फिराने का लालच देकर दो सायकल की चोरी करवाया था। चोरी की सायकल बेच आरोपी ने चार दिन किया था नशे का शौक पूरा।
चाकू दिखा कर किया था अपहरण
हम आपको बता दें कि, 16 जून को बालक अपने निवास से अपनी सायकल से घूमते फिरते महासमुंद रेलवे स्टेशन पहुंचा था, जहां अपहरणकर्ता ने चाकू दिखा कर बालक का अपहरण कर लिया था और बालक जिस सायकल में था उसे रेलवे स्टेशन के पास ही बेच दिया था। अपहरणकर्ता फगन दास मानिकपुरी अवराडबरी खल्लरी थाना निवासी के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 363, 506, 25, 27आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले में विवेचना कर रही है।
- इन्हें भी पढ़ें : Chhattisgarh Breaking : महतारी वंदन योजना की तरह हर माह मितानिनों के बैंक खाते में जाएगा मानदेय, CM साय के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री ने की बड़ी घोषणा
- इन्हें भी पढ़ें : CG BIG NEWS : बलौदाबाजार आगजनी की घटना में इतने करोड़ का हुआ नुकसान, पीड़ितों को बीमा कम्पनी द्वारा राशि मिलना शुरू, कलेक्टर – एसपी ने भविष्य की रणनीति को लेकर मीडिया से की चर्चा