18 वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत आज हो गई है। सत्र की शुरुआत से पहले प्रोटेम स्पीकर के पद पर नियुक्त किए गए सदन के वरिष्ठ सदस्य भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शपथ दिलाई।
संसद सत्र की शुरुआत के साथ ही प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी को सदन के सदस्य की शपथ दिलाई। फिर चेयर के सहयोगी सांसदों को शपथ दिलाई गई। उसके बाद मंत्रियों व बाकी सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है। मोदी सरकार 3.0 का संसद में पहला सत्र काफी हंगामेदार रहने के आसार है।
सर्बानंद सोनोवाल ने सांसद पद की शपथ ली
केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद सर्बानंद सोनोवाल ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
विपक्ष के हंगामे की बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सांसद पद की शपथ ली
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सांसद पद की शपथ ले ली है। शपथ लेने के दौरान विपक्ष के काफी हंगामा किया और नीट मामले के नारे लगाए।
मनोहर लाल और पीयूष गोयल ने ली सांसद पद की शपथ
मनोहर लाल खट्टर और पीयूष गोयल ने सांसद पद की शपथ ले ली है।
नितिन गडकरी और शिवराज सिंह ने ली सांसद पद की शपथ
नितिन गडकरी और शिवराज सिंह ने सांसद पद की शपथ ले ली है। प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें शपथ दिलाई।