18वीं लोकसभा के संसद सत्र का आज पहला दिन है। पहले दिन पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ ली। इस दौरान जब पीएम मोदी शपथ ले रहे थे तो उस वक्त राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कर दिया कि हर किसी की नजर उन पर ही चली गई।
जब पीएम मोदी शपथ लेने के लिए डायस पर चढ़ रहे थे तो विपक्षी खेमे में बैठे राहुल गांधी ने उन्हें संविधान की प्रति दिखाने लगे। संसद के अंदर के 8 सेकेंड का वीडियो कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। जिसमें पीएम मोदी को लाल घेरे में और राहुल गांधी को नीले घेरे से हाइलाइट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी शपथ लेने जा रहे थे तो राहुल गांधी समेत विपक्षी खेमे में बैठे सांसदों ने उन्हें संविधान की प्रति दिखाई। इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा जननायक ने नरेंद्र मोदी को संविधान दिखाया।
https://x.com/RahulGandhi/status/1805185150449295722
संसद परिसर में खूब हुई नारेबाजी
जब अमित शाह भी शपथ लेने जा रहे थे तो उस दौरान भी राहुल गांधी ने बिल्कुल ऐसे ही उन्हें संविधान की प्रति दिखाई थी। आज संसद के अंदर ही नहीं बाहर भी कांग्रेस के अलावा द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। उन्होंने ‘संविधान की रक्षा हम करेंगे’ और ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाए।