18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है, मंगलवार को पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का प्रस्ताव रखेंगे, जिसके लिए दिन के 12 बजे तक उम्मीदवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करना होगा
आपको बता दें कि बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब 18वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाए गए हैं, जो कि लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव तक लोकसभा के पीठासीन अधिकारी के कर्तव्यों का पालन करेंगे। सोमवार से प्रारंभ हुआ ये सदन तीन जुलाई तक चलेगा।मालूम हो कि बुधवार को नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, जबकि गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों (लोकसभा + राज्यसभा) की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। वैसे आज का दिन भी सत्र में काफी हंगामेदार होने के आसार हैं क्योंकि विपक्ष केंद्र सरकार को नीट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर घेर सकता है।