BPSC Bharti: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार कृषि सेवा प्रतियोगी परीक्षा के तहत कई पदों के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपने साक्षात्कार कॉल लेटर देख और डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरव्यू 1 से 31 जुलाई तक दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहला इंटरव्यू सुबह 10.30 बजे से होगा और फिर दोपहर 2.30 बजे. इंटरव्यू के राउंड के लिए कुल 2,355 उम्मीदवार मौजूद होंगे. भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1051 खाली पदों को भरना है.
कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट
अगर आपने भी यह परीक्षा दी है और कृषि विभाग पदों के इंटरव्यू के कॉल लेटर को डाउनलोड कर लें. आप कॉल लेटर नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं.
कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर कृषि विभाग पदों के इंटरव्यू कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें
अपनी लॉगिन इनफॉर्मेशन को फीड करें और सबमिट करें
एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें
यह भी पढ़ें-नमो ड्रोन दीदी योजना: 15 दिन की ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 15 हजार रुपये, जानें स्कीम की 5 खास बातें
31 जुलाई तक होंगे इंटरव्यू
इस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट मई में आ गया था जबकि परीक्षा 1 और 2 मार्च को आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 25522 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जारी शेड्यूल के मुताबिक, ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिस (BAO) और अन्य पदों के लिए इंटरव्यू 1 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक आयोजित किए जाएंगे. इस इंटरव्यू में लगभग हजारों उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं. इंटरव्यू 1 जुलाई से शुरू होगी और 31 जुलाई तक खत्म होंगे.