राजिम। CG NEWS : परिवार के साथ कुछ पल बिताने या साथ कहीं खाना खाने जाना चाहते हैं तो अब यह और भी दुसवार हो गया है, क्योंकि अब होटलों में साफ सफाई देखने को ही नहीं मिलती, जो विभिन्न बिमारियों को दावत देता है, इसका जीता जागता उदाहरण राजिम के राजीव लोचन स्थित एक होटल से सामने आया है, जहां परिवार के साथ राजिम घूमने आया व्यवसायी होटल मालिक की दबंगई का शिकार हो गया है।
दरअसल रायपुर का एक व्यसायी अपने परिवार के साथ खाना खाने के लिएं राजीव लोचन होटल गए थे, जहां उनके खाने में बाल और कॉकरोच मिले, व्यसायी ने इसकी शिकायत होटल मालिक सुनील देवांगन से की, जहां शिकायत करने पर मालिक ने खाना खाने आए लोगों से बदतमीजी की और अभद्र व्यवहार भी किया। जहां तक जानकारी मिली है कि होटल मालिक ने दबंगई दिखाते हुए रायपुर से आए व्यवसायी के साथ झूमा झटकी करते हुए हाथापाई करने पर भी उतारू हो गया। जिसके बाद व्यवसायी ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को संपर्क किया, सुचना पर पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर होटल का जायजा लिया। जहां उन्हें होटल में गंदगी मिली, साथ ही अधिकारीयों ने खाने की जाँच के लिए खाने के कुछ सैंपल भी साथ लेकर गए।
मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों का कहना है कि खाने की सैंपल की जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, हालांकि होटल मालिक पर जुर्माना भी लगाया गया है, और इस पर कार्रवाई क्या की जाएगी यह जांच के बाद ही पता चलेगा।