कोरबा। CG VIDEO : जिले में बीती रात निहारिका स्थित एसबीआई बैंक में आग लग गई। बैंक के कर्मचारियों के कारण यह घटना घटी है। बताया जा रहा है,कि बैंक कर्मियों ने एसी को बंद करना भूल गए थे,जिसके कारण शार्ट सर्किट हुआ और बैंक में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया।
निहारिका स्थित घंटाघर चौक पर बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई,जब भारतीय स्टेट बैंक में आग लग गई। बैंक कर्मियों की लापरवाही से यह घटना घटी, जिससे बैंक प्रबंधन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। बताया जा रहा है, कि बैंक कर्मी एसी को बंद करना भूल गए थे, जिससे देर रात शॉर्ट सर्किट हुआ और बैंक में आग लग गई। बैंक से धुआं उठता देख लोग सकते में आ गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने के प्रयास में जुट गई। इस बीच विद्युत विभाग के कर्मचारियों को भी बुलाया गया और कनेक्शन विच्छेदन किया गया। बैंक का ताला खोलकर काफी मशक्कत करने के बाद आग को बुझाया गया। इस घटना को लेकर आस पास के लोग और दुकानकदार काफी नाराज दिखे।
जिस तरह से बैंक में आग लगी कुछ इसी तरह का हादसा साल भर पहले टीपी नगर स्थित निगम के व्यवसायिक कॉम्पलेक्स में हुआ था,जहां आग की चपेट में आने से कई दुकानें जलकर राख हो गई थी और नुकसान करोड़ों का हुआ था। सही समय पर अगर बैंक की आग को नहीं बुझाया जाता,तो निश्चित ही उस तरह की घटना दुबारा घट सकती थी।