मंदसौर | Crime News: मंदसौर पुलिस ने इंडियन ऑयल के डीजल टैंक में स्कीम लगाकर डीजल चोरी के मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में टैंकर चालक को आरोपी बनाकर पूछताछ शुरू कर दी है। दरअसल मंदसौर के कोटड़ाबहादुर गांव के पेट्रोल पंप संचालक दिनेश टिप्पण द्वारा रतलाम जिले के बांगरोद स्थित इंडियन ऑयल के डिपो से सोमवार को डीजल का टैंकर बुलवाया था। मंगलवार को डीजल से भरा टैंकर पेट्रोल पंप पहुंचा और अनलोड हुआ।
लेकिन पेट्रोल पंप संचालक को अनलोड के बाद करीब 250 लीटर डीजल की कमी नजर आई। इसके बाद पेट्रोल पंप संचालक ने टैंकर चालक से पूछताछ की और पाया कि टैंकर में स्कीम लगाकर डीजल की चोरी की गई है। बदमाशो द्वारा डीजल टैंक से फ्यूल टैंक को कनेक्ट कर छोटी मोटर लगाकर डीजल की चोरी की जा रही थी, जो की पेट्रोल संचालक द्वारा पकड़ ली गई। जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालक दिनेश टिप्पण मंदसोर के नाहरगढ़ थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी
जिसके बाद पुलिस ने डीजल टैंक को जप्त ड्राइवर से पुछताछ शुरू की। इतना ही नहीं पुलिस ने डिजल टेंक मे लगी स्कीम का भी भंडाफोड किया। इस कनेक्टिविटी को पुलिस ने तोड़ा और फ्यूल टैंक से निकले डीजल की भी जांच की गई। पुलिस ने फिलहाल मामले में आरोपी ड्राइवर सुरेश से पूछताछ शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है। नाहरगढ़ पुलिस ड्राइवर से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कब से और कहां इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त रहा वहीं ग्रुप में और कितने टैंकर इस तरह की स्कीम लगाकर लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं। नाहरगढ़ थाना प्रभारी रमेशचन्द्र डांगी ने कहा कि पूछताछ के बाद पूरे रैकेट का भंडाफोड़ हो सकता है।