रायगढ़। Raigarh News : हल्की बरसात की बौछार पड़ने के बाद से ही जमीन पर रेंगती मौत का आतंक अब घरों तक पहुंच गया है। जहरीले सांप अब लोगों के घर घुसने लगे हैं। बीते 4 दोनों का आंकड़ा देखा जाए तो जिला अस्पताल में सर्पदंश से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
ऐसा ही एक मामला बुधवार की देर रात अतरमुड़ा टीवी टावर के समीप रिहायशी कॉलोनी में देखने को मिला जब एक घर में करैत सांप जा घुसा। रात की अंधेरे में जब घर वालों की नजर उस चमकते सांप पर पड़ी तब घर में रहने वाले लोगों की हालत बिगड़ गई। इसके बाद उन्होंने फोन करके सर्प मित्र अजय सिंह को सांप निकलने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर सर्पमित्र अजय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उस विशाल करैत सांप को घंटों मशक्कत के बाद पकड़ लिया।
जानकारी देते हुए सर्पमित्र ने बताया कि बरसात के मौसम में यह सांप लोगों के घरों में घुस जाता है और इंसान की गर्मी को महसूस करते हुए बिस्तर पर सो जाता है। ऐसे में यदि सावधानी न बरती जाए तो इस सांप के काटने से बिस्तर पर लेटे-लेटे ही व्यक्ति की मौत हो जाती है। उन्होंने बरसात के मौसम में मच्छरदानी लगाकर सोने और बिस्तर को रोज झटक कर बिछाने का सुझाव दिया है।
आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि किसी को सांप काट लेता है तो वह सीधे जिला अस्पताल जाकर अपना इलाज कराएं। किसी भी प्रकार के झाड़ फूंक के चक्कर में जान जोखिम में ना डालें।