बिग बॉस ओटीटी के सीजन तीन की शुरुआत हो गई है, जिसको इस बार सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस ओटीटी में कई ऐसे चेहरों को घर का सदस्य बनाया गया है, जो असल जिंदगी में भी काफी फेमस हैं।
read more : BIGG BOSS 15 : Shamita Shetty की हो गई इस कंटेस्टेंट से भिड़ंत, लेकिन इस एक्ट्रेस ने दिया पूरा साथ
अरमान, सई और सना सुल्तान से बात करते हुए, नैज़ी ने ‘गली बॉय’ के पीछे की असली कहानी के बारे में खुलासा किया। आम धारणा से अलग, उन्होंने बताया कि ‘गली बॉय’ उनकी जिंदगी की असली कहानी नहीं है। उन्होंने बताया कि लगभग 40% कहानी मेरे जीवन से प्रेरित थी, जबकि 60% काल्पनिक थी। उन्होंने खुलासा किया कि रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और आलिया भट्ट जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ‘गली बॉय’ ने उनकी जिंदगी पर बुरा असर डाला।
पौलोमी और मुनीषा खटवाणी से बात करते हुए नैजी ने कहा कि मेरे पापा ने कभी दूसरी शादी नहीं की। अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए नैज़ी ने बताया, ‘ट्रेनों में प्रैक्टिस करना और अपने आईपैड पर गाने बनाना- यह सब रियल था। मैं एक चॉल में रहता था, लेकिन मुझे कभी किसी चीज़ की कमी महसूस नहीं हुई।’
शूटिंग के दौरान रणवीर के करीब
रणवीर के साथ अपने बॉन्ड के बारे में भी नैजी ने कहा, ‘शूटिंग के दौरान हम काफी करीब आ गए थे। रणवीर मेरी फैमिली और दोस्तों से मिले और हमने साथ में तस्वीरें भी खिंचवाईं। उन्होंने मुझे दीपिका मैम से भी मिलवाया था। उन्होंने मुझे बताया कि वह मेरे बारे में बहुत बातें करते थे।’
अमिताभ के साथ भी वक्त बिताने का मिला मौका
नैजी ने कहा कि रणवीर ने उन्हें ये भी बताया था कि उन्हें इंडस्ट्री में लोग जानते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अमित (अमिताभ बच्चन) जी से भी मिला ।
रणवीर को समझ बैठे थे फैन
जब नैजी से पहली बार रणवीर सिंह से मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने वास्तव में उन्हें अपना फैन समझ लिया था। उन्होंने -क्या बोलती पब्लिक? कहकर मेरा स्वागत किया और वह अपने किरदार में थे। उन्होंने कहा, ‘जोया मैम ने मेरा पहला गाना आफत सुना और उसी के जरिए उन्होंने मुझे ढूंढा। उन्हें ये गाना और जॉनर दोनों बहुत पसंद आया।’ उन्होंने कहा कि ‘गली बॉय’ के जरिए मैं फेमस हुआ। उन्होंने कहा कि उनका गाना हिट रहा था, लेकिन मेन स्ट्रीम ऑडियंस के बीच उन्हें पहचान इस फिल्म ने दिलाई।