नागेश तिवारी ,पांडुका — छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार को शासकीय हाई स्कूल घटकर्रा में जिला नोडल अधिकारी सौरभ चंद्राकर मत्स्य निरीक्षक छुरा के मार्गदर्शन और जनपद सदस्य रजनी सतीश चौरे के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया । नवप्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया साथ ही मिठाई खिलाकर मुँह मिटाकर नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण शाला के सभी बच्चों को किया गया ।
read more : CG WEATHER UPDATE: रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हुई झमाझम बारिश, अगले 5 दिन का अलर्ट जारी
कार्यक्रम की शुरुआत कु.मीनाक्षी,रिया और कुमकुम के वंदना गीत से हुई तत्पश्चात कु.देविका साहू द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया । इस शुभ अवसर ग्राम के पंचायत प्रतिनिधि ,शालाप्रबंधनसमिति के सदस्य और वरिष्ठ नागरिको ने अपने उदबोधन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया । शाला प्रवेश इस अवसर पर जनपद सदस्या रजनी सतीश चौरे ने बच्चों को प्रेरक व शिक्षा के महत्व बताकर आशीर्वाद प्रदान की नोडल अधिकारी सौरभ चंद्राकर मत्स्य निरीक्षक छुरा नोडल अधिकारी ने कार्यक्रम कार्यक्रम के सफलता के लिये विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित कर नव प्रवेशित बच्चों से उनके समझ के स्तर पर वार्ता किये और शिक्षा क्यों आवश्यक है विषय पर बच्चों को विस्तार से समझाएं आभार प्रदर्शन विद्यालय की प्राचार्या सुशीला कुजूर द्वारा किया गया मुख्यमंत्री छ. ग.शासन का संदेश दीपक कुमार नाग ,व्याख्याता द्वारा वाचन किया गया ,शिक्षा मंत्री का संदेश संजय कुमार वर्मा द्वारा पढ़ा गया । ईश्वर साहू व पालक द्वारा पिछले वर्ष के बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के 94% बेहतर परीक्षा परिणाम व जिले में दो बच्चों का कलेक्टर द्वारा सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार को बधाई देकर इस वर्ष भी बच्चो को अच्छा मेहनत करने आशा व्यक्त किये। शाला प्रवेश उत्सव में रामशरण साहू पूर्व अध्यक्ष ,शाला प्रबंधन समिति घटकर्रा, खुशराम पटेल ग्राम पंच , धीरपाल साहू, गुणितराम साहू ,धुरसिंग साहू चित्रसेन निर्मलकर , महेंद्र निर्मलकर ,रमेश निर्मलकर, अनिल साहू ग्राम सचिव बोडरा बांधा, फलेंद्र दीवान ,नंदकुमार साहू ,श्रीमती सत्य भामा पटेल , सुश्री मनीषा साहू ,श्रीमती लक्ष्मी दीवान उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन दिनेश वर्मा व्याख्याता द्वारा किया गया ।अंत मे सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया ।