रायगढ़ वन मंडल के बंगुरसिया में बीते 10 दिनों से लगभग 10से 15 हाथियों के दल ने डेरा दाल रखा है। इसी बीच बरझरिया पारा निवासी घुराउ लकड़ा के घर तोड़फोड़ कर घर में रखे धान और महुआ को नुकसान पहुंचाया है ।
बताया जा रहा रात में जब हाथी ने गांव में घुस कर मकान तोड़ रहा था. इस दौरान गांव के लोग मशाल जला कर और हो हल्ला कर हाथी को भगाने में जुटे रहे,। हाथी के दहशत की वजह से गांव के लोगों को रात जागने मजबूर हो रहे है , वनमंडल की टीम लगातार मुनादी कर लोगों को जंगल से दूर जाने के लिए कह रही है। मगर हाथी ही हर रोज गांव तक पहुंच रहे हैं।
दहशत में कटी रात
दंतैल हाथी के अचानक गांव में आने से लोगों में दहशत का माहौल है। जिन ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचाया गया वे दूसरे के घरों में शरण ले रहे हैं। गांव के बीच बस्ती में हाथी घुमता रहा। कई ग्रामीणों के घरों में रखे धान को भी हाथी चट कर गया है।