रिलायंस जियो द्वारा टैरिफ वृद्धि की घोषणा के बाद भारती एयरटेल ने भी अपने मोबाइल प्लान की कीमतों में 11% से लकर 21% की वृद्धि कर दी है, जो 3 जुलाई, 2024 से प्रभावी होगा।
read more: Jio Offer: Jio यूजर्स के लिए शानदार ऑफर, मात्र 119 रुपये में बंपर इतने सारे लाभ
आपको बता दें कि बीते गुरूवार जियो ने भी अपने टैरिफ प्लान को महंगा कर दिया है। इसके साथ ही इसने आपने कुछ प्लान को पूरी तरह से बंद कर दिया है। आइये जानते हैं कि एयरटेल के किन-किन प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
अनलिमिटेड प्लान्स की नई कीमतें
- Airtel को 179 रुपये वाला प्लान अब यूजर्स को 199 रुपये में मिलेगा.
- वहीं 455 रुपये वाले प्लान की कीमत को बढ़ाकर 509 रुपये कर दिया गया है.
- अगर आप 1799 रुपये वाला अनलिमिटेड प्लान इस्तेमाल करते हैं तो 3 जुलाई से इसकी कीमत 1999 रुपये हो जाएगी.
डेली डाटा प्लान्स की कीमतें
- Airtel के डेली डाटा वाले 265 रुपये के प्लाने की कीमत को बढ़ाकर 299 रुपये कर दिया गया है.
- वहीं 299 रुपये वाला डेली डाटा प्लान अब 349 रुपये में मिलेगा.
- 359 रुपये वाले प्लान की कीमत को अब 409 रुपये कर दिया गया है.
- 399 रुपये वाला प्लान नई कीमत लागू होने के बाद 449 रुपये में मिलेगा.
- 479 रुपये वाले प्लान की कीमत को 579 रुपये कर दिया गया है.
- 549 रुपये वाला प्लान अब यूजर्स को 649 रुपये में उपलब्ध होगा.
- इसके अलावा 719 रुपये वाले प्लान की कीमत को बढ़ाकर 859 रुपये कर दिया गया है.
- वहीं 839 रुपये वाला प्लान अब 979 रुपये में मिलेगा.
- 2999 रुपये वाले प्लान के लिए यूजर्स को अब 3599 रुपये खर्च करने होंगे.
डाटा एड-ऑन्स प्लान की कीमतें
- Airtel का सबसे सस्ता 19 रुपये वाला प्लान महंगा होकर अब 22 रुपये में मिलेगा.
- वहीं 29 रुपये वाले प्लान की कीमत को बढ़ाकर 33 रुपये कर दिया गया है.
- 65 रुपये वाला अब यूजर्स के 77 रुपये में उपलब्ध होगा.
Airtel के पोस्टपेड प्लान की कीमतें
- Airtel के 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान अब 349 रुपये में मिलेगा.
- इसके अलावा 499 रुपये वाले प्लान की कीमत 549 रुपये कर दी गई है.
- 599 रुपये वाले प्लान के लिए अब यूजर्स को 699 रुपये खर्च करने होंगे.
- 999 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 1199 रुपये कर दी गई है.