टी20 वर्ल्ड को 2024 का दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया है. 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज कोई बड़ी पार्टनरशिप लगा ही नहीं पाए. इंग्लैंड की आधी टीम 50 रन के भीतर आउट हो गई थी, जिसके बाद टीम इंडिया की जीत औपचारिकता मात्र रह गई थी. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने लिए, इन दिनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए.
read more : IND vs ENG T20 World Cup 2024 Semifinal 2 Live : गयाना में बारिश रुकी, थोड़ी ही देर में होगा टॉस
भारत ने इंग्लैंड से 2 साल पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल वाली हार का बदला भी ले लिया है. टीम इंडिया की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा का बहुत अहम रोल रहा है. रोहित शर्मा ने अपनी चतुर कप्तानी और लाजवाब बल्लेबाजी से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है. रोहित शर्मा ने इस मैच में 39 गेंदों में 57 रनों की अहम पारी खेली और टीम इंडिया का स्कोर 171 रन तक पहुंचाया. रोहित शर्मा की पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
CM Vishnudev Sai ने x पर लिखा, “पूरा लगान वसूला, अंग्रेजों को धो डाला”
टीम इंडिया ने इंग्लैंड England को सेमीफाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बना ली है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय CM Vishnudev Sai ने x पर लिखा, “पूरा लगान वसूला, अंग्रेजों को धो डाला” …टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अंग्रेजों के खिलाफ 68 रनों से जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत बधाई एवं फाइनल मैच के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।