भिलाई। Chhattisgarh Crime : ऑनलाईन गेमिंग ऐप के 03 पैनलों के गुर्गों को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. ऑनलाईन सट्टा एप रेड्डी अन्ना-250, लेजर-21 और लोटस-33 गेमिंग ऐप संचालित करने वाले 10 आरोपियों को धरदबोचा है. वही पुलिस ने 07 लैपटॉप, 23 नग मोबाईल और हिसाब-किताब के दस्तावेज जब्त किया है.
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR CRIME : राजधानी में नौकरी के नाम पर 18 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, थाना उतई क्षेत्र में ओम सिंह नाम के व्यक्ति के माध्यम से नई आई.डी. और बैंक खाते लेने आया था. मुख्य आरोपी बिहार के आरा में किराये के मकान में ऑन लाईन गेमिंग ऐप के 03 पैनलों का संचालन कई बैंक खातों से किया जा रहा था. पुलिस ने 10 आरोपियों के कब्जे से 07 नग लैपटॉप, 23 नग मोबाईल और हिसाब-किताब के दस्तावेज बरामद किया है.