IND vs SA T20 World Cup 2024 Final : टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला कल शनिवार 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा। इस मैच में बारिश का साया है।
IND vs SA: Final में कैसा रहेगा मौसम?
29 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में बारिश होने के 78 प्रतिशत चांसेस है। स्थानीय समयानुसार मैच सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा और सुबह 3 बजे से ही बारबाडोस में तूफान के साथ बारिश के पूर्वानुमान है। सुबह तीन से 10 बजे तक लगभग बारिश होने के 50 प्रतिशत चांसेस है।
क्या फाइनल के लिए रिजर्व डे है?
टी-20 वर्ल्ड कप के इस खिताबी मुकाबले के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है। अगर 29 जून को मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो 30 जून को इस मुकाबले को खेला जाएगा। हालांकि रिजर्व डे के भी दिन बारिश के पूर्वानुमान है? अगर ये फाइनल रिजर्व डे पर भी पूरा नहीं होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। दोनों टीमों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है।