जांजगीर चांपा जिले के बलौदा जनपद पंचायत क्षेत्र की कोरबी निवासी 10 से 12 छात्राओं जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर शासकीय कन्या हाई स्कूल में दाखिला दिलाने की मांग की है। जिसपर संयुक्त कलेक्टर ममता यादव ने छात्राओं की समस्याओं को सुना और आवेदन लिया है। दाखिला होने का आश्वासन दिया गया है।
मिलीं जानकारी अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र ग्राम कोरबी की होनहार छात्राओं को शासकीय कन्या स्कूल बलौदा में दाखिला नहीं देने की बता को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे हुए थे। आवेदन में बताया की सभी गांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल में 8 वी तक की पढ़ाई पूरी हो चुकी है वहा 10 वी तक की क्लास है मगर आगे की पढ़ाई के लिए बलौदा के शासकीय कन्या स्कूल आना पड़ेगा। इस कारण से सभी क्लास 9वी से कन्या स्कूल में पढ़ना शुरू करेंगे वहा 12 वो तक की क्लास लगती है। ताकि बार बार स्कूल बदलना ना पड़े। कुछ दिन पहले दाखिला के लिए गए हुए थे वह के शिक्षाको ने दाखिला नहीं देने की बता कही गई है।
संयुक्त कलेक्टर ममता यादव ने पूरी बात सुनी और आवेदन लिया है। साथ ही छात्राओं को आश्वासन दिया है की कन्या स्कूल में दाखिला हो जायेगा।
महेंद्र कुमार के साथ भरत सिंह चौहान की रिपोर्ट