कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
read more: CG JOB NEWS: छत्तीसगढ़ में 33000 शिक्षकों की भर्ती पर रोक,नहीं मिली वित्तविभाग की अनुमति
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख (last date )31 जुलाई है, वहीं ऑनलाइन फीस भुगतान करने की आखिरी तारीख 1 अगस्त है.
एसएससी एमटीएस के लिए आयु सीमा 18 साल से लेकर 25 साल तक है. वहीं हवलदार के लिए आयु सीमा 18 साल से लेकर 27 साल तक है.
इच्छुक उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट(website) ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 8326 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 4887 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए और 3439 पद हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) के लिए हैं.
योग्यता
- इन पदों के लिए आवेदन करते समय आपको 10वीं कक्षा (मैट्रिकुलेशन) परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र या मार्कशीट जमा करनी होगी. यह डॉक्यूमेंट इस बात का प्रमाण होगा कि आपने न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हासिल कर ली है.
- आपका प्रमाणपत्र जारी करने वाला शिक्षा बोर्ड मान्यता प्राप्त होना चाहिए.
- यदि आपने 10वीं की परीक्षा दी है, लेकिन अभी भी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो भी आप आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आपको दी गई समय सीमा तक अपना सर्टिफिकेट जमा करना होगा.
- अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिस्टेंस लर्निंग कोर्स पूरा किया है तो भी आप आवेदन कर सकते हैं. बस ध्यान रहे कि वो संस्थान डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो और यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन से मान्यता प्राप्त हो.