सतीश साहू,जगदलपुर।बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों द्वारा चालित थानों के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है।
read more : CG NEWS : खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, पूर्ववर्ती राजीव युवा मितान योजना की राशि सरकार के खजाने में जमा नहीं करने वाले अधिकारियों को लगाई फटकार, 2 सप्ताह का दिया समय
पुलिस, थानों से निकलकर जनता के बीच पहुँचे एवं जनता व पुलिस के मध्य सहयोगात्मक व सहज संबंध स्थापित करने हेतु शहर एवं देहात में चलित थानों का संचालन किया जा रहा है । इनके माध्यम से जन जन के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर कार्यवाही की जा रही है । आपराधिक तत्वों की जानकारी देने और अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सहायता करने की जनता से अपील की जा रही है । इसके साथ ही वर्तमान परिपेक्ष्य में होते साइबर अपराध, सड़क दुर्घटना एवं नशीले पदार्थों के उपयोग पर रोकथाम हेतु व्यापक उपायों से जनता को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। 01/07/2024 से लागू होने वाले नवीन क़ानून के प्रति जागरूकता की भी मुहीम चलाई जा रही है। थाना कोतवाली द्वारा कालीपुर , थाना बोधघाट द्वारा आड़ावाल , थाना परपा द्वारा करंजी एवं थाना कोड़नार द्वारा बास्तानार में अनुविभागीय अधिकारी व थाना प्रभारी स्वयं रुचि लेकर चलित थानों का संचालन किया जा रहा है जो भविष्य में भी जारी रहेगी।