भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind Vs SA) के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल (ICC T20 WC Final) मैच शुरू हो चुका है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है
read more : SPORTS NEWS : अंडर-17 बालक बालिकाओं के टेनिस टूर्नामेंट में विहार और मनस्वी ने जीता फाइनल
पावरप्ले में तीन विकेट खो चुकी भारतीय टीम को अब विराट कोहली और अक्षर पटेल का सहारा है। दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है। दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 75/3 है।शुरुआती छह ओवरों में भारत ने तीन विकेट खो दिए। पहला विकेट केशव महाराज ने रोहित शर्मा (9) के रूप में लिया जो सिर्फ नौ रन बना सके। दूसरा झचका ऋषभ पंत (0) के रूप में लगा जिन्हें महाराज ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया। वहीं, तीसरा विकेट रबाडा को मिला जिन्होंने सूर्यकुमार यादव (3) को क्लासेन के हाथों कैच कराया। फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली (25) और अक्षर पटेल (8) डटे हुए हैं। पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 45/3 है।भारत को तीसरा झटका 34 के स्कोर पर लगा। कागिसो रबाडा ने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ तीन रन बना सके। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए विराट कोहली (22) क्रीज पर मौजूद हैं। पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर 40/3 है।
11 साल से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती टीम इंडिया
बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. तब महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी. इसके बाद से भारत के हाथ कोई आसीसी ट्रॉफी नहीं लगी है. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के पास आईसीसी खिताब जीतने का यह आखिरी मौका है. ऐसे में टीम इंडिया हर हाल में इस बार चैंपियन बनना चाहेगी.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीप), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी.