भारत और साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेगी. भारतीय टीम तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी तो वहीं पहली बार साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल खेलने वाली है. ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम का मनौबल बढ़ा हुआ है. टीम के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भी साउथ अफ्रीकी टीम के फाइनल में पहुंचने पर अपनी खुशी जाहिर की है और उम्मीद की है कि इस बार फाइनल हमारी टीम जीतेगी।
read more ; SPORTS NEWS : अंडर-17 बालक बालिकाओं के टेनिस टूर्नामेंट में विहार और मनस्वी ने जीता फाइनल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल बारबाडोस में खेला जाएगा. बता दें कि पहले सेमीफाइनल मैच के लिए जहां रिजर्व डे रखा गया था तो वहीं दूसरे सेमीफाइन के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया था. अब फाइल मैच में यदि बारिश का साया पड़ता है तो क्या होगा. लेकिन आपको बता दें कि फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया तो मैच अगले दिन खेला जाएगा. वहीं, अगले दिन भी मैच नहीं हुआ तो फिर आईसीसी संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर देगी.
India Probable XI (भारत संभावित XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
South Africa Probable XI ( साउथ अफ्रीका संभावित XI)
क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी
बारबाडोस पिच रिपोर्ट
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों को बराबर मौके मिलते हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और उछाल भी देखने को मिलती है. मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स अपना कमाल दिखा सकते हैं. पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन रहा है. इस मैच में टॉस की भूमिका अहम हो सकती है. इस मैदान पर कुल 32 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें 19 बार उस टीम को जीत मिली है जिसने पहले बल्लेबाजी की है तो वहीं, 11 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में सफल रही है. दो मैच में कोई मुकाबला नहीं निकला है. 172 रन हाईएस्ट रन चेज है इस मैदान पर . यानी मैच हाई स्कोर वाला हो सकता है.
बारिश की है संभावना
फाइनल मैच 29 जून को होना है, 29 जून को बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 30 जून को बारिश की संभावना 61 प्रतिशत और रात में 49 प्रतिशत जताई गई है. ऐसे में हो सकता है कि फाइनल में बारिश से मैच का मजा किरकिरा हो.
हनुमान भक्त से खतरा
टीम इंडिया का ध्यान निश्चित तौर पर रबाडा, नॉर्खिया, यानसेन और बार्टमैन पर होगा। इस बीच अगर टीम इंडिया ने एक गेंदबाज पर ध्यान नहीं दिया तो उसका 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट सकता है। ये गेंदबाज हैं साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज। केशव महाराज भगवान राम और हनुमान के भक्त हैं. उन्होंने अपने इंस्टा बायो में ये बताया है। ये हनुमान भक्त शनिवार को भारत का काम बिगाड़ सकता है।ऐसा कहने के कुछ कारण है। पहला कारण ये है कि वेस्टइंडीज की पिचें स्पिनरों की मददगार हैं। यहां स्पिनरों ने अच्छा किया है और महाराज एक बेहतरीन स्पिनर हैं जो अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को परेशान करने का दम रखते हैं। एक और कारण ये है कि भारत के खिलाफ टी20 में महाराज ने शानदार खेल दिखाया है। वह मौजूदा साउथ अफ्रीकी टीम में भारत के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।