बलरामपुर। Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में गर्मी छुट्टियों के बाद प्रदेश में सभी स्कूल 26 जून से खुल चुके हैं। लेकिन स्कूल में कई शिक्षकों ने बिना परमिशन लिए अवकाश ले लिया है। जब कलेक्टर ने स्कूल खुलने के कुछ दिन में ही स्कूलों का निरीक्षण किया तो पता चला कि, ज्यादातर शिक्षक स्कूल से गायब है।
इन्हें भी पढ़ें : CG : चिप्स और लाई की बोरियों के बीच गांजे की तस्करी, आरोपियों से 6 लाख का गांजा बरामद
बता दें कि, 70 शिक्षक स्कूल खुलने से पहले ही गायब हैं। कलेक्टर ने इनका वेतन काटने का फैसला लिया है। शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति ने होने की वजह से बीईओ और संकुल समन्वयको ने निरीक्षण करने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है। साथ ही हर रोज की रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।