बिलासपुर। Chhattisgarh Accident : कहते हैं मृत्यु किसी को बता कर नहीं आती यह बात सिद्ध भी होता है। एक परिवार नवजात के जन्म की खुशियां में डूबा था, तभी उनके घर ऐसी खबर आई जिससे उनके घर में मातम पसार गया। 5 दिन पहले ही दुनिया में कदम रखने वाला एक नवजात बच्चा सड़क हादसे में दुनिया को अलविदा कहा गया।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : भिलाई स्टील प्लांट में फिर बड़ा हादसा, करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, दीवार तोड़कर घुसा था अंदर
दरअसल, रविवार की सुबह बिलासपुर मस्तूरी मार्ग पर एक पर बस और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि इसमें कई लोग घायल हो गए, वही नवजात की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस दुर्घटना में जिस नवजात की मौत हुई है।
इस दुर्घटना के पीछे वजह बस चालक और संचालक की लापरवाही हो, बाइक सवार की गलती हो सकती है। लेकिन यहां गौर करने वाली बात है, कि, इतनी अधिक स्पीड में बस चलाने की क्या आवश्यकता थी। इस पांच दिन के मासूम को लेकर बस में सफर कर रहे उन दंपत्ति के लिए अब यह कसक जिंदगी भर के लिए रहेगी कि, इस बस दुर्घटना में उन्होंने अपने जिगर के टुकड़े को खो दिया।
सड़क दुर्घटनाएं भले ही बता कर नहीं होती, लेकिन अगर सावधानी बरती जाए तो निश्चित तौर पर दुर्घटनाओं में तो कमी आयेगी ही। साथ ही दुर्घटनाओं की वजह से उजड़ने वाले परिवारों के घरों में भी मातम नहीं पसरेगा। कुछ दिनों में भले ही सभी घायल ठीक हो जाएंगे।लेकिन उस परिवार का जख्म कभी नही भरेगा जिन्होंने इस हादसे में अपने बच्चे को खोया है।