इंदौर | Big news: इंदौर के मल्हारगज थाना क्षेत्र में मौजूद एक आश्रम में रहने वाले दो बच्चों की मौत दो दिन में हो गई तो वहीं 12 बच्चे गंभीर अवस्था में इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती है तो वही मल्हारगंज पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
पूरा मामला इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले कारण और उसके ही साथ रहने वाले आकाश जिसकी उम्र तकरीबन सात साल है दोनों बच्चों की मौतें 2 दिन में हो गई है वहीं यह भी बताया जा रहा है कि जिस आश्रम में दोनों बच्चों की मौत हुई उस आश्रम में रहने वाले 12 बच्चों की तबीयत खराब है.
जिन्हें उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि बच्चों के ब्लड में इंफेक्शन हो गया. जिसके कारण दोनों बच्चों की मौत हुई है.तो वहीं जिन पांच बच्चों का इलाज हो रहा है उनके ब्लड में भी इंफेक्शन होने की बात सामने आई है.
फिलहाल इंफेक्शन किन कारण के चलते हुआ है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. तो वहीं मल्हारगंज पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है लेकिन किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. कि बच्चों की मौत किन कारणो के चलते हुई है। वही इस पूरे मामले की जानकारी जब इंदौर डीसीपी विनोद मीणा को लगी तो वह भी बच्चों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे वहीं प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि 12 बच्चों की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.
तो वहीं दो बच्चों की मौत पूर्व में हो चुकी है जिसके चलते उनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है इसी के साथ यह भी बात सामने आई है कि जी आश्रम में यह पूरी घटना घटित हुई उसे आश्रम में कई और बच्चे रहते हैं और जिन बच्चों की तबीयत खराब हुई वह दिव्यांग बच्चे हैं और इंदौर के आसपास में रहने वाले उनके परिजन उन्हें देखरेख के चलते इस आश्रम में छोड़कर गए थे इसी के साथ प्रारंभिक तौर पर यह सामने बात आ रही है कि फूड पॉइजनिंग के कारण उन्हें उल्टी और 10 होने की प्रारंभिक तौर पर शिकायत आई थी उसके बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।