तिल्दा नेवरा। तिल्दा ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल भींभोरी में भव्य रूप से संकूल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया साथ ही नवप्रवेश बच्चो को पुस्तक गणवेश के साथ मिष्ठान वितरण किया गया।
अतिथियों के साथ साथ पालकों शिक्षक ने नन्हे बच्चों का स्वागत किया गया भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम पंजवानी जिला पंचायत सदस्य राजू शर्मा जनपद सदस्य चंद्रकांत साहू सरपंच आर के वर्मा उपसरपंच नरसिंह वर्मा प्राचार्य बी पी वर्मा संकुल समन्वयक सुभाष गिरी गोस्वामी शाला प्रबंधन समिति और पालक गण विद्यालय में हो रहे कार्यों से प्रसन्नता व्यक्त की सरकारी स्कूल के इस तरह से कायाकल्प पर सभी अतिथियों ने प्रधान पाठक शिक्षक सहित पूरे ग्रामवासियों को बधाई शुभकामनाएँ दी। राम पंजवानी ने संबोधन में कहा बच्चे शिक्षा के साथ संस्कार व संस्कृति भी ग्रहण करें जीवन में हर क्षेत्र में आपको आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें शिक्षकों से कहा जो बच्चे स्कूल नहीं आते हैं या पढ़ाई ठीक से नहीं करते हैं तो उनके परिवार जनों से सम्पर्क करें
बच्चों को स्कुल आने के लिए प्रेरित करे
जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने कहा आज का युग इंगलिश मिडिल का है शासकीय स्कुल में दर्ज संख्या कम हो रहीं हैं पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार करें नियमित स्कूलों में शिक्षकों उपस्थिति रहे वृक्षारोपण पर भी ज़ोर दिया कहा हर पालक एक वृक्ष ज़रूर लगाये जन पंचायत के सदस्य चंद्रकांत साहू ने कहा बच्चे पढ़ेंगे तो देश आगे बढ़ेगा समाज और परिवार आगे बढ़ेगाबच्चों से कहा नियमित स्कुल आ कर पढ़ाई करें सरपंच आर के वर्मा ने कहा गाँव का विकास तभी होगा जब शिक्षा का स्तर सुधरेगा स्कुल में बडा रंग मंच और प्रार्थना हेतु शेड निर्माण की माँग रखी प्रर्चाय सब अतिथियों का आभार व्यक्त किया