बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को ‘लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल’ (Locarno Film Festival) के 77वें एडिशन में करियर अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
शाहरुख ‘पार्डो अला कैरियर असकोना-लोकार्नो टूरिज्म’ से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय होंगे। इससे पहले, इटैलियन फिल्ममेकर फ्रांसेस्को रोसी, अमेरिकी सिंगर हैरी बेलाफोनेट और मलेशियाई डायरेक्टर साई मिंग-लियांग इस पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं।बता दे खान (58) को 10 अगस्त को स्विट्जरलैंड के लोकार्नो स्थित पियाजा ग्रांडे में इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। 7 अगस्त से शुरू होने वाले इस महोत्सव में संजय लीला भंसाली निर्देशित साल 2002 की फिल्म ‘देवदास’ भी दिखाई जाएगी। शाहरुख 11 अगस्त को ‘फोरम स्पेज़ियो सिनेमा’ में आम जनता के साथ बातचीत में भी शामिल होंगे।
‘शाहरुख का स्वागत करना एक सपने के सच होने जैसा’
लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के अर्टिस्टिक डायरेक्टर जियोना ए नाज़ारो ने कहा कि इस समारोह में शाहरुख का स्वागत करना एक सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय सिनेमा में उनका योगदान बेमिसाल है। खान एक ऐसे एक्टर हैं जिनका कभी भी अपने दर्शकों से संपर्क नहीं खत्म हुआ है। दुनिया भर में उनके फैन्स दो उनसे उम्मीद करते हैं वो उनपर खरा उतरते हैं। वो सचमुच लोगों के हीरो, शानदार , डाउन टु अर्थ हैं और वो हमारे समय के लेजंड हैं।’ इस फेस्टिवल के आयोजकों ने कहा, ‘यह अवॉर्ड भारतीय सिनेमा में खान के उल्लेखनीय करियर के लिए प्रदान किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग जॉनर की 100 से अधिक फिल्में शामिल हैं।’