अनंत और राधिका के शादी के बंधन में बंधने से पहले अंबानी परिवार ने मंगलवार को पालघर के 50 अंडरप्रिवलेज जोड़ों की शादी संपन्न कराई. यह कार्यक्रम रिलायंस कॉरपोरेट पार्क (Reliance Corporate Park) में हुआ. इस दौरान करीब 800 लोगों ने शिरकत की.
अंबानी फैमिली की तरफ से आयोजित सामूहिक विवाह के लिये आयोजित कार्यक्रम में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Mukesh Ambani Nita Ambani) के अलावा बेटे आकाश अंबानी पत्नी श्लोका मेहता के साथ शामिल हुए. इस दौनान ईशा अंबानी ने पति आनंद पिरामल के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रोग्राम की वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशा ने पूजा में भी हिस्सा लिया और शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों को मिलकर शुभकामनाएं दीं. यह पल अंबानी परिवार के लिए खास रहा.
क्या गिफ्ट मिला?
रिपोर्ट के अनुसार सभी 50 दुल्हनों को उनके और परिवार की जरूरत को ध्यान में रखते हुए शादी के मौके पर खास तोहफा दिया गया. उन्हें शादी के मौके पर गहनों में मंगलसूत्र, अंगूठी और नाक की लौंग के अलावा चांदी के गहने जैसे बिछिया और पायल भी दी गई. इसके अलावा दुल्हन को ‘स्त्रीधन’ के तौर पर 1.01 लाख रुपये का चेक दिया गया, यह चेक दुल्हन के नाम पर दिया गया. इसके अलावा, शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़े को पूरे साल के लिए राशन और घर का सामान, घर के लिए जरूरी उपकरण और बिस्तर भी दिए गए