प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार (2 जुलाई) को एनडीए संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता की. तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद मोदी ने पहली बार सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों को संबोधित किया.
read more : CG WEATHER UPDATE: उमस से राहत: छग में अगले तीन दिन इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया अलर्ट
इस दौरान उन्होंने सांसदों से बताया कि उन्हें संसद में पूरी तैयारी के साथ आना है. उन्हें ग्राउंड पर भी काम करने की जरूरत है. एनडीए की बैठक ऐसे समय पर हुई है, जब संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की जानी है.
भाषण की बजाए बेहतर ढ़ंग से अपनी बात उचित फोरम पर रखना चाहिए
पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कहा कि सांसदों का व्यवहार और आचरण ठीक रखना चाहिए. अपने अपने क्षेत्र के विषयों को ठीक से रखना चाहिए. सांसदों को संसद के नियम के अनुसार आचरण करना चाहिए. सांसदों को जिन विषयों में विशेष रुचि है, उसको शेयर करना चाहिए. हर एमपी को अपने जड़ से जुड़ा रहना चाहिए, इधर उधर भाषण की बजाए बेहतर ढ़ंग से अपनी बात उचित फोरम पर रखना चाहिए.बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा नेहरू के बाद कई पीएम रहे, कुछ प्रत्यक्ष तो कुछ रिमोट से. उनको ये बेचैनी है कि नेहरू के बाद तीन बार लगातार जीतने का काम जो वो नहीं कर पाए, वो एक चायवाले ने कैसे कर दिया. और उनकी ये छटपटाहट दिख भी रही है.