छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में हाथियों का आतंक जारी है। बीती रात जुनवानी गांव में आज फिर हाथी ने किया तोड़फोड़ किया साथ ही मकान को ध्वस्त करने के बाद वहां रखे धान चांवल व अन्य अनाज को चट कर दिया।
read more: CG NEWS : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर आयोजित मेगा प्लेसमेंट कैंप में हजारों युवाओं को मिला रोजगार
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले ही हाथी ने मकान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था और घर के अंदर रखे बोरी चावल को भी खा लिया था। हाथी के द्वारा एक के बाद एक इस तरह मकानों को नुकसान पहुंचाये जाने से अब ग्रामीण दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के मुताबिक रायगढ़ वन मंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गांव के जंगलों में 15 से अधिक हाथी विचरण कर रहे हैं। बीती रात हाथी के द्वारा 2 मकानों को नुकसान पहुंचाए जाने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। नुकसान का आकलन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।