लोकसभा में टीएमसी यानी तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने भाजपा पर जमकर तंज कसा. इसके लिए उन्होंने एक खेल और अपनी एक्टिंग का सहारा लिया. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल होते हुए ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने कित-कित खेल का जिक्र किया. उन्होंने तंज कसते हुए इस तरह से कित-कित बोला, यह नजारा देखते ही सदन गूंज उठा.
लोकसभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बहुत ही मजाकिया अंदाज में बीजेपी के 400 पार वाले नारे को लेकर तंज कसा. कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘आपने बोला था कि अबकी बार 400 पार. खेल शुरू हो गया था सर. खेल तो बहुत से खेल हैं. चू कित कित भी खेल है. चू 400 में और कित कित कित कित कित…..कितना हुआ 240.’ दरअसल, कल्याण बनर्जी एक बंगाली खेल की बात कर रहे थे, जिसमें एक पैर उठाकर चला जाता है और बोला जाता है चू कित कित.लोकसभा में वह धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में अपनी बात रख रहे थे. तभी उन्होंने भाजपा पर हमला बोलने के लिए कित-कित खेल का सहारा लिया. बीजेपी ने चुनाव के समय 400 पार का नारा दिया था, लेकिन वह 230 पर सिमट गई. बीजेपी के उसी 400 पार बाले नारे पर तंज कसते हुए कल्याण बनर्जी कित..कित…कित…कित…कित बोलने लगे. जैसे ही उन्होंने कित-कित बोलना शुरू किया महुआ मोइत्रा समेत उनके आस-पास बैठे सांसद जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे. टीएमसी की महिला सांसद भी हंसने लगीं.
https://x.com/piyushk51868979/status/1808098549357326576
PM के अहंकार ने उनकी लोकप्रियता घटाई: कल्याण
इससे पहले उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘अहंकार, नफरत और बदले की भावना’ ने उनकी लोकप्रियता को कम कर दिया है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए बनर्जी ने कहा, ‘हमने पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री से विपक्ष के लिए कभी कोई नम्रतापूर्ण या मीठे शब्द नहीं सुने.विपक्ष के प्रति उनका रवैया इतना द्वेषपूर्ण क्यों है?’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मुंह से कभी भी गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तारीफ नहीं सुनने को मिली.