अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं. कपल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेगा. इससे पहले 3 जुलाई को एंटीलिया में उनकी मामेरू सेरेमनी होस्ट की गई
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मामेरू सेरेमनी में श्लोका मेहता के माता-पिता, नीता अंबानी की मां, ईशा अंबानी की सास स्वाति पिरामल और अनंत अंबानी के मामा भी पहुंचे. इसके अलावा मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी और उनकी वाइफ टीना अंबानी भी फंक्शन में शामिल हुए.बॉलीवुड जगत से जाह्नवी कपूर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ अनंत-राधिका के फंक्शन में शिरकत करने पहुंचीं. वहीं राधिका के दोस्त ऑरी, मानुषी छिल्लर और मीजान जाफरी भी फंक्शन का हिस्सा बनें।
मामेरु समारोह क्या है?
मामेरू एक गुजराती वेडिंग ट्रेडिशन है, जिसमें दुल्हन के मामा उसे मिठाई और उपहार देने आते हैं। आमतौर पर इस सेरेमनी में दुल्हन को पैनेतर साड़ी, ज्वेलरी, हाथीदांत या सफेद चूड़ा उसके चाचा या मामा की तरफ से दिया जाता है। इसके अलावा गिफ्ट के तौर पर मिठाई और सूखे मेवे भी ट्राउसो ट्रे में खूबसूरती से पैक किए जाते हैं।
वायरल हो रही एंटीलिया की तस्वीरें
दुल्हन की तरह सजी, चमचमाती लाइट की रोशनी में नहा रहे एंटीलिया की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एंटीलिया को लाल, गुलाबी और नारंगी फूलों से सजाया गया है। इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए चारों तरफ गोल्डन लाइटें भी लगाई गई हैं। अनंत और राधिका के कैरिकेचर वाली एक डिजिटल स्क्रीन भी लगाई गई है जिसमें लिखा है, “ऑल द बेस्ट।”
https://www.instagram.com/reel/C89ZBZkh7xO/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading