छुरा | CG News: मामला गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम हीराबतर का है जहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन जर्जर होने एवं प्राथमिक शाला में शिक्षक की कमी के चलते आज तीसरा दिन शाला बहिष्कार का क्रम जारी है। पालकों का कहना है कि पिछले लगभग चार वर्षों से पूर्व माध्यमिक शाला का तीन कक्षा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक कक्ष में लग रहा है जीससे छात्र छात्राओं को काफी दिक्कतें होती है। और छात्र छात्राओं को पढ़ाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं प्राथमिक शाला में 71 बच्चे हैं और दो शिक्षक और अभी प्रवेश प्रारंभ है और भी बच्चे प्रवेश लेंगे। जहां एक शिक्षक की मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा शाला बहिष्कार किया गया है। वहीं आज तीसरा दिन भी ये दौर जारी है जिसके चलते शिक्षक खाली विद्यालय में बैठ कर ड्यूटी दे रहे हैं। और मध्याह्न भोजन भी बंद है।
वहीं मौके पर छुरा ब्लाक शिक्षा अधिकारी कल पहुंचे थे लेकिन ग्रामीणों के साथ समझाइश इस मामले पर नहीं हो पाया।
पालकों का कहना है कि जब तक प्रशासन और विभाग के आलाधिकारी पहुंच कर समस्याओं का समाधान नहीं करते तब तक शाला बहिष्कार का क्रम जारी रहेगा।
वहीं इस मामले को लेकर ब्लाक और जिला स्तर पर समाधान नहीं हो पाने के चलते अब आगे पालक समिति एवं शाला समिति के सदस्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से राजधानी रायपुर पहुंच कर मुलाकात करने की तैयारी में हैं।
एक तरफ शासन के द्वारा शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाकर बच्चों को स्कुल और पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर बच्चे और पालक शाला बहिष्कार कर रहे हैं ये एक गंभीर और सोचनीय विषय है।आगे देखने वाली बात यह होगी कि आखिर इस मामले को प्रशासन कब सुलझा पाने सफल होती है।