रायगढ़। Chhattisgarh Crime : चक्रधर नगर चौक स्थित ओम ज्वैलर्स के संचालक के यहां मंगलवार देर शाम सोने-चांदी से भरे दो बैग को अज्ञात लोगों के द्वारा लेकर फरार हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
इन्हें भी पढ़ें : Raipur Crime: राजधानी में 44 लाख रुपए की ठगी, व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए दिया काम को अंजाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के चक्रधर नगर चौक में स्थित ओम ज्वेलर्स के संचालक द्वारा रोजाना की भांति वह अपने दुकान बंद करने के दौरान दुकान में रखे सोनें चांदी के आभूषणों के अपने कर्मचारियों के द्वारा दूसरे स्थान पर सुरक्षित जगह में रखवाया जाता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम भी दुकान बंद करने से पहले संचालक द्वारा रोजाना की तरह अपने दुकान में रखे सोनें चांदी से भरे दो बैग तैयार करके अपने कर्मियों के माध्यम से भिजवाया।
ओम ज्वेलर्स के कर्मचारी आभूषण से भरा बैग लेकर जब निकले और कुछ दूर ही पहुंच पाए थे कि पल्सर में सवार दो लोग अचानक उनसे बैग छीनकर बाईक में ही फरार हो गए हैं।
उठाईगिरी की सूचना ज्वेलर्स दुकान के संचालक द्वारा चक्रधर नगर थाने में दिये जाने पर तत्काल चक्रधर नगर पुलिस, व सायबर टीम के साथ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल मौके पर पहुंचे और आरोपियों की पतासाजी के लिये तत्काल शहर के चारो तरफ नाकेबंदी कराने के बाद चार अलग-अलग टीमें बनाकर उठाईगिरों की धरपकड़ के लिये अभियान तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि आभूषण से भरे इस बैग में लाखों रूपये के सोनें चांदी के जेवरात थे, जिन्हें संदिग्ध अज्ञात उठाईगिरों ने बकायदा रेकी करने के बाद इस घटना को अंजाम दिया है।