अकलतरा थाना से लगा हुए गांव खिसोरा सरपंच के पुत्र की मनमानी इस कदर बढ़ गयी है कि वह अपने ग्राम पंचायत के अंदर आने वाले सभी लोगो को अपना गुलाम समझ रहा है और उसकी बात नही मानने वालो से मारपीट कर रहा है । बताया जा कि खिसोरा के आश्रित ग्राम पंचायत लिलवाडीह में खपरीडीह नैला निवासी सुनील लहरे पिता स्व. फिरत लहरे का ईट भट्टा है ।
read more: JANJGIR CHAMPA NEWS:शा.कन्या हाई स्कूल में दाखिला दिलाने की मांग ,छात्राओं ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर संयुक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
19.6.2024 को ईट भट्टा संचालक सुनील लहरे अपनी पत्नी सुभद्रा लहरे के साथ अपनी गाड़ी मे अकलतरा सेंट्रल बैंक जा रहा था जब वह तहसील के पास पहुंचा तो उसे खिसोरा सरपंच का बेटा प्रभात कुर्रे , दीपक लहरे और भगत बंजारे मिले । प्रभात कुर्रे ने सुनील लहरे से शराब पीने के लिए रूपयो की मांग की तो सुनील लहरे ने रूपये देने से मना कर दिया जब उसने रुपये देने से इंकार किया तो तीनो आरोपियो ने यह कहते हुए मारपीट की कि हमारे गांव मे ईट भट्टा चलाते हो तो रूपये तो देना ही पड़ेगा यह कहकर तीनो ने गालिया देना शुरु कर दिया फिर भी नही देने पर मारपीट की और जब सुनील लहरे की पत्नी ने बीच बचाव किया तो उसे भी तीनो आरोपियो ने गाली दी और महिला के साथ धक्का मुक्की की । यह घटना लगभग 2.00 बजे की बतायी जा रही है पति-पत्नी दोनो के साथ और भीड़ भरे तहसील कार्यालय के सामने गाली-गलौज और मारपीट से अपमानित सुनील लहरे ने घटना की रिपोर्ट अगले दिन 20.6.2024 को लिखाने अकलतरा थाने पहुंचा और सरपंच पुत्र प्रभात कुर्रे , दीपक लहरे तथा भगत बंजारे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई तीनो आरोपियो के खिलाफ अकलतरा पुलिस द्वारा धारा 34 , 527 ,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । इस अपराध के दस दिन बीत जाने के बाद भी आज तक आरोपियो की गिरफ्तारी नही हुई है जबकि तीनो को खिसोरा मे अनेक लोगो द्वारा देखा गया है ।अकलतरा पुलिस जानबूझ कर आरोपियो को बख्शा जा रहा है जबकि 527 एक संज्ञेय अपराध है और आरोपियो के द्वारा एक महिला के सामने उसके पति के साथ मारपीट और गाली गलौज की गयी है और बीच बचाव करने पर महिला के साथ भी झूमा-झटकी और गाली-गलौज किया गया है