विदिशा। MP BIG NEWS : उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथा स्थल पर मची भगदड़ के कारण कई लोगों की जान चली गई उसी को देखते हुए आज विदिशा में भी बाईपास गिरधर कॉलोनी में चल रही प्रदीप मिश्रा जी की कथा को विराम दिया गया।
आपको बता दें की बरसात का मौसम है ऐसे में गिरधर कॉलोनी में व्यवस्थाएं सही नहीं हो पा रही है, क्योंकि कॉलोनी के चारों तरफ खेत लगे हुए हैं, जिससे कथा के पंडाल में काफी कीचड़ हो रही है, लोगों को बैठने की तो छोड़ो खड़े होने में तक परेशानी हो रही है, ऐसे में बिजली की सप्लाई के कारण खंबो में भी करंट उतरने का डर बना हुआ है। वहीं आज बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी पंडित प्रदीप मिश्रा से कथा को विराम देने की बात कही थी, जिसपर प्रदीप मिश्रा ने मंच से ऐलान करते हुए कहा कि कथा 7 दिन चल रही थी लेकिन बारिश का मौसम है और लोगों को काफी परेशानी हो रही है ऐसे में 7 दिन की कथा को आज 4 दिन में ही समापन किया जा रहा है। आज पंडाल में लाखों की संख्या में भीड़ दिखाई दी और समापन की खबर सुनते ही लोगों की आंखों में आंसू झलक पड़े।