भोपाल। आज विधानसभा में मानसून सत्र का तीसरा दिन है, डॉ मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट आज आएगा। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे। बजट तीन लाख 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। इसमें गरीब, युवा, महिला और किसानों पर खास फोकस रहेगा।
बजट से पहले वित्त मंत्री देवड़ा ने बजट से जुड़ी अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एमपी का आने वाला बजट जनता का और जनता के लिए होगा. वित्त मंत्री देवड़ा ने बताया कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया गया है, जिससे प्रदेश के विकास को रफ्तार मिलेगी. सदन में मोहन सरकार का पूर्ण बजट आने से पहले मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी मिलेगी. कैबिनेट बैठक सुबह 10:30 बजे विधानसभा में होगी.माना जा रहा है कि सीएम मोहन यादव के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के पहले पूर्ण बजट में सरकार धार्मिक पर्यटन विकास को लेकर बड़े बजट का आवंटन कर सकती है. वहीं, बजट में कोई नया टैक्स लगाने अथवा टैक्स बढ़ाने और सेस लगाने की कोई संभावना नहीं हैं. मोहन सरकार का पूर्ण बजट इंफ्रास्ट्रक्चर डवलेपमेंट पर फोकस रह सकता है.