राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद कल (2 जुलाई) राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब आज (3 जुलाई) राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में 2 घंटे 15 मिनट भाषण दिया था. पीएम मोदी की स्पीच के बाद लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद कल (2 जुलाई) राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. चूंकि कांग्रेस इस बार के चुनाव में 99 सीटें ही जीत पाई, इसलिए पीएम मोदी ने 99 नंबर का जिक्र करके राहुल गांधी को घेरा और कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गई, लेकिन कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का मन बहलाने में जुटे हैं.